पिथौरागढ़, अगस्त 4 -- पिथौरागढ़। जनपद में संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम का नियमितीकरण की मांग को लेकर पौधरोपण अभियान जारी है। सोमवार को अभियान के 395वें दिन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में उत्तराखंड जल विद्युत निगम पिथौरागढ़ में कार्यरत बबीता देव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा धरती मां के नाम के तहत मां उल्का देवी परिसर में रोपा। उन्होंने कहा कि वह अपने हर जन्मदिन पर पौधरोपण करती हैं। इधर गुरुरानी ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...