पाकुड़, मई 3 -- उत्क्रमित उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को रुआर कार्यक्रम के तहत बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने, नामांकित बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने तथा क्षिजित बच्चों (ऐसे बच्चे जो किसी कारण से स्कूल छोड़ चुके हैं) उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया। जागरुकता अभियान के तहत धर्मखांपाड़ा गांव में घूम-घूमकर अभिभावकों से अपने-अपने बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने तथा नामांकित बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय भेजने की अपील करते हुए जागरुक करने का कार्य किया गया। साथ ही अभिभावकों को बताया गया कि ऐसे बच्चे जो किसी कारणवश विद्यालय छोड़ चुके हैं, उनका नामांकन पुन: विद्यालय में कराने के लिए प्रेरित किया गया। बताया गया कि ऐसे बच्चों के विद्यालय में नामांकन के वक्त सिर्फ आधार कार्ड ही ल...