रिषिकेष, सितम्बर 19 -- नियमितीकरण नियमावली लागू नहीं किए जाने पर राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने कड़ी नाराजगी जताई है। महासंघ के सदस्यों ने गेट मीटिंग कर सरकार से समस्या का जल्द निस्तारण करने की मांग की है। शुक्रवार को ऋषिकेश में नटराज चौक स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम कार्यालय परिसर में राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ की गेट मीटिंग हुई। महासंघ के अध्यक्ष दिनेश पंत ने कहा कि न्यायालय द्वारा उत्तराखंड राज्य में नियमितीकरण नियमावली को बहाल किए जाने के आदेश पारित किए गए हैं, लेकिन राज्य सरकार उसे लागू नहीं कर रही है। जिसके कारण कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सरकार हमारे सब्र की परीक्षा न लें और निगम कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए। महासंघ के संरक्षक बीएस रावत ने कहा कि राज्य सरकार में सेवाएं दे रहे गढ़वाल मंड...