बक्सर, जून 21 -- फोटो संख्या- बक्सर, निसं। शहर के नया बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में अंतरराष्ट्रीय 11वां योग दिवस शनिवार को मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलन एवं महर्षि पतजंलि और भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन कर किया गया। इस दौरान बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों ने भस्तिका प्राणायाम, कपालभाती, अनुलोम विलोम, मंडूकासन, शशकासन, सूर्य नमस्कार समेत अन्य योग, आसन, प्राणायाम किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि दैनिक जीवन में नियमित योग,आसन और प्राणायाम करने से कई बीमारियां दूर हो जाती है। उन्होंने आम लोगों, अभिभावकों व बच्चों से स्वस्थ रहने के लिए नियमित योगासन और प्राणायाम करने की अपील की। कहा कि योग दिवस पर हम सबको संकल्प लेकर नियमित दैनिक जीवन में योग को शामिल करना चाहिए। योग करने से शारीरिक, मा...