गया, नवम्बर 19 -- मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग में बुधवार को एमएससी प्रथम सेमेस्टर (2025-27) सत्र के नव-नामांकित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही के संरक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव ने की। उन्होंने विभाग की शैक्षणिक एवं अनुसंधान परंपरा पर प्रकाश डालते हुए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में नियमितता, अनुशासन और सक्रिय सहभागिता ही सफलता की कुंजी है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुमित कुमार ने छात्रों को विषय की गहरी समझ विकसित करने, प्रयोगशाला कार्य में दक्षता बढ़ाने और विभाग द्वारा संचालित तीन सर्टिफिकेट कोर्...