लखनऊ, अगस्त 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अनुरोध पत्र भेजकर ऑनलाइन लिए गए आवेदन के आधार पर तबादला देने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस संबंध में पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि राजस्व निरीक्षक के शत-प्रतिशत पद पदोन्नोति से भरे जाते हैं। पदोन्नति पाने वालों को अमूमन दूसरे जिलों में स्थानांतरित कर दिया जाता है। बहुत से राजस्व निरीक्षकों के सेवानिवृत्ति में दो वर्ष से भी कम समय बचा है। इसके अलावा कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। इसलिए राजस्व निरीक्षक नियमावली में दी गई व्यवस्था के आधार पर तबादला दिया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...