चंदौली, जून 20 -- चंदौली। किसान न्याय मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को कलेक्ट्रेट में डीएम और एडीएम से मिला। इस दौरान ज्ञापन सौंपते हुए मिल्कीपुर, ताहीरपुर, रेवसा आदि गांव में नियमानुसार मुआवजा देने के बाद ही भूमि कब्जा लेने की कार्रवाई किए जाने की मांग किया। चेताया कि ऐसा नहीं किया गया तो किसान आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि ताहीरपुर, मिल्कीपुर एवं रेवसा का प्रतिकार अनुसूची एक का भुगतान होने के बाद ही धारा 38 में कब्जा लिया जाएगा। लेकिन इसका अनुपालन अधिग्रहण इकाई एवं सब डिविजन मजिस्ट्रेट पीडीडीयू नगर की ओर से नहीं किया जा रहा है। बल्कि मौजा ताहीरपुर एवं मिल्कीपुर में प्रभावित परिवारों के मकान, जमीन का मूल्यांकन सही ढंग से नहीं किया गया। पीडब्लूडी और बंदरगाह के अधिकारी बार-बार जनता को बरगला रहे हैं। जबकि भूमि अर्जन पुनर...