अमरोहा, अगस्त 8 -- नियमानुसार बिक्री नहीं करने व अभिलेख अधूरे मिलने पर जिले में तीन उर्वरक लाइसेंस निरस्त व आठ लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। कृषि अफसरों ने नियमानुसार बिक्री नहीं करने पर आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही। कृषि अफसरों का दावा है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता है। गुरुवार को 5232 मीट्रिक टन यूरिया, 1872 मीट्रिक टन डीएपी व 2604 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध रहा। जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार के मुताबिक किसानों को नियमानुसार उर्वरक व कृषि रसायनों का वितरण कराने के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। बताया कि गुरुवार को कोई भी समिति ऐसी नहीं रही, जिस पर शून्य उपलब्धता हो। आवश्यकतानुसार समितियों पर उर्वरक भेजने का निर्देश दिया गया है। किसानों से अपील की कि संतुलित मात्रा में ही उर्वरकों का प्रयोग करें ताकि मिट्टी...