बिजनौर, जुलाई 11 -- बिजनौर। नियमानुसार नगरपालिका परिषद में पैसा जमा किए बिना प्रदर्शनी लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। छह माह पूर्व जिला कृषि, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का ठेका 2 करोड़ 41 हजार रुपये में छूटा था। कई महीने बीतने पर भी ठेकेदार की ओर से पूरी धनराशि जमा नहीं की गई, हालांकि नुमाइश ग्राउंड में प्रदर्शनी लगाने के लिए सामान आना शुरू हो गया है। गौरतलब है, कि बीती 16 जनवरी को जिला कृषि औद्योगिक एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी का ठेका सार्वजनिक नीलामी में दो करोड़ 41 लाख रुपये का छूटा था। यह पिछले वर्ष नुकसान में हुए ठेके से 66 लाख रुपए अधिक है, लेकिन इससे पहले हुए ठेके से 23 लाख रुपए कम है। पिछले वर्ष एक करोड़ 75 हजार रुपए में ठेका हुआ था, जबकि इससे पूर्व दो करोड़ 64 लाख रुपए में ठेका नीलाम किया गया था। बोली में सात ठेकेदारों द्वारा प...