अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़। भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र के संयोजक और व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र वार्ष्णेय के नेतृत्व में व्यापारियों ने मंगलवार को अपर जिलाधिकारी किन्सुक श्रीवास्तव से कलक्ट्रेट में मुलाकात की। व्यापारियों ने कहा कि नियमानुसार काम करने वाले व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। खाद्य विभाग से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। महामंत्री विशाल भगत ने कहा कि उचित प्रकार से कार्य करने वाले व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं हो। सैंपलिंग व छापेमारी के नाम पर व्यापारी को डराया नहीं जाए। इस मौके पर ठा राजीव सिंह, धुर्वेश चन्द्र वार्ष्णेय, दीपेश वार्ष्णेय, गुरुशरण वार्ष्णेय, अंशुमान आशीष मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...