लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विधानसभा में बुधवार को कहा है कि स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल फायदेमंद है। बिजली बिल वसूली का इससे बेहतर तंत्र नहीं हो सकता। वह विधानसभा में सपा के अनिल प्रधान द्वारा स्मार्ट मीटर की गुणवत्ता को लेकर उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे। अनिल प्रधान ने कहा कि स्मार्ट मीटर की रीडिंग ठीक नहीं होती है। स्मार्ट मीटर से ज्यादा रीडिंग दिखाकर अवैध वसूली की जा रही है। महाराष्ट्र व कर्नाटक में स्मार्ट मीटर के उ‌पभोक्ताओं से 2500 रुपये लिए जा रहे हैं लेकिन डबल इंजन की सरकार उपभोक्ताओं से ज्यादा पैसे वसूल रही है। इस पर एके शर्मा ने कहा कि स्मार्ट मीटर की लोग सराहना कर रहे हैं। उन्होंने अनिल प्रधान के क्षेत्र के लोगों द्वारा की गई तारीफ के बारे में सदन को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जहां से भी...