मेरठ, दिसम्बर 6 -- ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने क़स्बा करनावल स्थित सर्वहितकारी कन्या इंटर कॉलेज में कार्यरत एक कनिष्ठ सहायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जांच के बाद कनिष्ठ सहायक को पूर्व में दिया गया ग्रेड-पे लाभ निरस्त कर दिया गया है। शिकायत में आरोप था कि संबंधित कर्मचारी विरेंद्र सिंह पुत्र जिले सिंह नियम विरुद्ध 4600 ग्रेड-पे प्राप्त कर रहा है। इससे विभाग को प्रतिमाह करीब 18 से 20 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है। प्रकरण की जांच करते हुए वित्त एवं लेखाधिकारी एमआईओ कार्यालय द्वारा 2 दिसंबर को विभाग को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में पाया गया कि विरेंद्र सिंह को वर्ष 2013 में दिया गया ग्रेड-पे लाभ नियमसम्मत नहीं था। रिपोर्ट प्राप्त होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ (द्वितीय) राजेश कुमार ने पूर्व आदेशों को निरस्त करते ह...