बिजनौर, जुलाई 10 -- किसानों को यूरिया के 45 बैग से अधिक बिक्री करने वाले 8 दुकानदारों के लाइसेंस निलम्बित किए गए हैं। दुकानदारों को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब न देने पर दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे। साथ ही विधिक कार्रवाई होगी। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया का कहना है कि शासन की मंशा है कि सभी किसानों को उर्वरक मिलने चाहिए। उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी किसानों को जरूरत के हिसाब से यूरिया दें। ऐसा न करें कि एक किसान को कम और दूसरे को मानक से अधिक उर्वरक देदे। जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि दुकानदारों की जांच की गई तो सामने आया कि कुछ दुकानदारों ने किसानों को 45 बैग से अधिक यूरिया बिक्री की। ऐसे 8 उर्वरक लाइसेंसधारकों के लाइसेंस निलम्बित क...