बेगुसराय, मार्च 1 -- बरौनी। एनआई कार्य के कारण एक से तीन मार्च तक समस्तीपुर से खुलने वाली समस्तीपुर-कटिहार मेमू रास्ते में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। एक व दो मार्च को नई दिल्ली से खुलने वाली नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल रास्ते में 10 मिनट व चार मार्च को खुलने वाली स्पेशल को रास्ते में 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। 03 मार्च को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस रास्ते में 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। दो मार्च को किशनगंज से खुलने वाली किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस रास्ते में 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। पांच मार्च को बलिया से खुलने वाली बलिया-सियालदह एक्सप्रेस रास्ते में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। इसके अलावा पांच मार्च को पाटलिपुत्र से खुलने वाली पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल पाटलिपुत्र से 120 मिनट की देरी ...