नई दिल्ली, जनवरी 31 -- - आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में चालू वित्त वर्ष में जीडीपी 6.4 और आगामी वित्त वर्ष में 6.3 से 6.8 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान - रिपोर्ट में कहा गया निवेश में गिरावट अस्थाई, विकसित भारत बनाने के लिए लेने होंगे ठोस आर्थिक फैसले, कारोबार को बनाना होगा आसान नई दिल्ली। विशेष संवाददाता आगामी वित्तीय वर्ष में महंगाई नियंत्रण में रहेगी और देश की आर्थिक विकास दर 6.3 से 6.8 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है। शुक्रवार को बजट सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में कहा गया कि वैश्विक स्तर पर तमाम अनिश्चिताओं और चुनौतियों के बावजूद भारत में निरंतर आर्थिक विकास हो रहा है। चालू वित्तीय में देश की वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.4 प्रतिशत के आसपास रहेगी। सरकार निरंतर सड़क, रेल, बंदरगाह औ...