मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- जिले में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। गुरुवार को भी शहर का एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। बढ़ते प्रदूषण ने आम लोगों के जनजीवन पर सीधा असर डाला है। सुबह की हवा में धुंध और धुएं का घना मिश्रण साफ तौर पर देखा गया, जिसके कारण लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ़ और सिरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की माने तो प्रदूषण स्तर बढ़ने से अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और हृदय संबंधी रोगों के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सरकारी अस्पतालों में सांस संबंधी शिकायतों के साथ आने वाले मरीजों की संख्या पिछले एक सप्ताह में 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ी है। डॉक्टरों ने बुज़ुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। उध...