बिहारशरीफ, नवम्बर 4 -- नियंत्रण कक्ष से सभी सातों विधानसभा क्षेत्र पर रखी जा रही नजर हरदेव भवन में 7 नवंबर तक और 14 नवंबर को काम करेगा नियंत्रण कक्ष डीएम ने नियंत्रण कक्ष में चल रही गतिविधियों का किया निरीक्षण फोटो : हरदेव भवन : हरदेव भवन में चल रहे जिला नियंत्रण कक्ष का मंगलवार को निरीक्षण करते अधिकारी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष चौबिसों घंटे काम कर रहा है। यहां से संबंधित अधिकारियों से बूथों समेत अन्य गतिविधियों की जानकारी व सभी तरह की सूचनाएं ली जा रही हैं। हरदेव भवन में बने जिला नियंत्रण कक्ष में चल रही गतिविधियों का मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच पांच ...