आरा, नवम्बर 5 -- - नियंत्रण कक्ष के नंबर पर शिकायत पहुंचते ही संबंधित सेक्टर के सब जोनल को भेजी जाएगी शिकायत - यदि शिकायत पर सब जोनल नहीं लेंगे संज्ञान तो सुपर जोनल को जाएगा मैसेज, देनी होगी अनुपालन की जानकारी - जिला नियंत्रण कक्ष और निर्वाची पदाधिकारी के नियंत्रण कक्ष में चार सौ अधिकारी व कर्मी तैनात आरा, हमारे संवाददाता। जिले की सात विधानसभा सीटों पर आज गुरुवार को मतदान के दौरान गड़बड़ी को रोकने और शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यह तीन शिफ्टों में कार्य करेगा। प्रत्येक शिफ्ट में लगभग 150 कर्मी रहेंगे। जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नियंत्रण कक्ष और संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नियंत्रण कक्ष की स्थ...