अररिया, अगस्त 2 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि मतदाता सूची प्रारुप प्रकाशन के बाद शनिवार से दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में नियंत्रण कक्ष स्थापित की गई है। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष दो पालियों में संचालित की जाएगी। प्रथम पाली दस बजे पूर्वाह्न से दो बजे अपराह्न तक व द्वितीय पाली दो बजे अपराह्न से शाम बजे संध्या तक संचालित होगी। इसके लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रथम पाली में स्वच्छता पर्यवेक्षक विजय कुमार, शशि कुमार व राजकमल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जबकि दूसरी पाली में स्वच्छता पर्यवेक्षक अमर नाथ ठाकुर, बरुण कुमार व मनोज कुमार शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...