पटना, जुलाई 17 -- पंचायती राज विभाग ने निम्नवर्गीय लिपिक के 8298 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग से रोस्टर क्लीयरेंस के उपरांत बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) को अधियाचना भेज दी है। जल्द ही प्रतियोगी परीक्षा होगी। इन रिक्त पदों पर नियुक्ति होने से क्षेत्र में पंचायत स्तरीय योजनाएं प्रभावी तरीके से क्रियान्वित हो सकेंगी। विभाग के अनुसार, केन्द्रीय वित्त आयोग, राज्य वित्त आयोग, मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना, जल-जीवन-हरियाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन आदि का सफल क्रियान्वयन एवं समुचित अभिलेखन अधिक प्रभावी रूप से सुनिश्चित होगा। आने वाले दिनों में पंचायत स्तर पर कार्यों के त्वरित निष्पादन में सहूलियत होगी तथा लोगों को विभाग की जन-कल्याणकारी योजनाओं ...