आगरा, नवम्बर 15 -- जिला अस्पताल में शनिवार की सुबह वार्ड में भर्ती आठ वर्षीय बच्ची को निमोनिया पीड़ित थी। जब उसकी तबियत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने अन्य उपचार शुरू किया, लेकिन उसकी जान नहीं बचा सके। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं बदलते मौसम में चिकित्सकों की राय है कि छोटे बच्चों को ठंड से बचाएं। साथ ही सांस के मरीज सावधानी बरतें। जिला अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार को 935 मरीजों ने पर्चे बनवाए। थाना सहावर के गांव चांड़ी निवासी अमित कुमार की पुत्र सुनन्या (8) की सुबह पांच बजे घर में तबियत बिगड़ गई। जब बेहोश हो गई तो परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती बालिका का उपचार शुरू किया था। इसके बाद उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। सुबह 10 बजे के बाद बच्ची की फिर से तबियत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने अन...