बागेश्वर, अगस्त 23 -- पहाड़ का दर्द कपकोट, संवाददाता। आजादी के 79 साल बाद भी जहां देश विकास के दावे कर रहा है, वहीं कपकोट के बड़ेत कफलानी गांव के लोग आज भी सड़क सुविधा के बिना जीने को मजबूर हैं। हालात ऐसे हैं कि एक बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए डोली के सहारे लाना पड़ा। यह नजारा स्वतंत्रता दिवस पर विकास के दावों की पोल खोलता है। गांव के ग्रामीण प्रेम दानू ने सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दो साल पहले सड़क बनाने का वादा किया गया था, लेकिन आज तक सड़क का नाम तक नहीं दिखा। उन्होंने कहा कि यह ग्रामीणों के साथ धोखा है और वह इस जंग में गांव के साथ मजबूती से खड़े हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आज भी सड़क न होने के कारण बीमारों को डोली में ढोना पड़ता है, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों की जान खतरे में रहती है। सवाल यह है कि 79 साल की आजादी के बाद भी गा...