मैनपुरी, दिसम्बर 2 -- जिले में सर्दीजनित बीमारियां बढ़ रही हैं। निमोनिया और हार्टअटैक के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को निमोनिया से दो बच्चों और सांस की दिक्कत के चलते एक महिला ने दम तोड़ दिया। तीनों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया जहां, उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिला अस्पताल की ओपीडी में भी मरीजों की लाइन लगी नजर आयी। 525 पुरुष, 380 महिलाएं कुल 905 मरीजों ने पंजीकरण कराकर उपचार लिया। इमरजेंसी में 24 मरीजों को भर्ती किया गया। एलाऊ क्षेत्र के ग्राम चढ़रौआ निवासी सामंत के डेढ़ माह के पुत्र प्रांशू को तीन दिन से सांस लेने में तकलीफ थी। उसे निमोनिया हो गया था। सोमवार की रात उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन रात में लगभग दो बजे उसे लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के उपरांत उसे मृतक घोषित कर दिया। ...