आगरा, दिसम्बर 3 -- सोरों क्षेत्र के करुआवारा गांव के एक पांच वर्षीय बालक की बुधवार को निमोनिया बुखार से मौत हो गई। निमोनिया की चपेट में आए बालक की तबियत अधिक खराब होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही बालक के शव को लेकर गांव चले गए। परिजनों के मुताबिक करुआवारा गांव निवासी पांच वर्षीय अभिषेक पुत्र पिंटू को मंगलवार की शाम सर्दी के साथ बुखार आया। परिजनों ने बालक को निजी चिकित्सक से उपचार दिलाया। रातभर उपचार के बाद भी बालक की हालत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद बुधवार की सुबह बालक की तबियत और अधिक खराब हो गई। आनन-फानन में परिवार के लोग बालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बालक...