मोतिहारी, नवम्बर 22 -- मोतिहारी । सदर अस्पताल के पिकु वार्ड में निमोनिया बीमारी से ग्रस्त बच्चों को भर्ती किया जा रहा है। मगर स्थिति यह है कि पिकु वार्ड में निमोनिया से बचाव के लिए उपकरण से लेकर आवश्यक दवा तक नहीं है। वार्ड स्टॉफ की स्थिति यह है कि न तो मरीज के अभिभावक से बाहर की दुकान से दवा की खरीदारी करवा सकते हैं और न उसे सदर अस्पताल से दवा मिल रही है। बताते हैं कि रेफर करने में परेशानी यह है कि वेंटिलेटर वाले बच्चे के लिए एंबुलेंस भी नहीं है। नतीजतन बीमार बच्चे के अभिभावक प्रथम दिन बच्चे को इलाज के लिए एडमिट करवाते हैं। दूसरे दिन निजी नर्सिंग होम की ओर बगैर किसी को बताए अपना रुख कर लेते हैं। अस्पताल सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार आए दिन बच्चे में निमोनिया का केस अधिक आ रहा है। कुछ ऐसे मरीज होते हैं जो पिकु वार्ड में स्थाई इलाज के लि...