हाथरस, नवम्बर 14 -- हाथरस। विश्व निमोनिया दिवस 12 नवंबर के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव राय ने बताया कि निमोनिया रोग से सुरक्षा, रोकथाम एवं उपचार के लिए स्वास्थ्य संवर्धनात्मक व्यवहारों एवं प्रथाओं को अपनाने के लिए जागरूकता पैदा करने एवं समुदाय को संगठित करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 के मध्य सांस अभियान (Social Awareness and Action to Neutralize Pneumonia Successfully) आयोजित किया जा रहा है। अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सांस अभियान की टैगलाइन "निमोनिया नहीं तो बचपन सही" है जो निमोनिया मुक्त बचपन के सकारात्मक प्रभाव को स्पष्ट रूप से स्थापित करती है। निमोनिया फेफड़े का संक्रमण है, जो बैक्टीरिया वायरस एवं फंगल संक्रमण से होता है। बच्चों में निमोनिया होने के...