बलरामपुर, नवम्बर 14 -- बलरामपुर संवाददाता। निमोनिया नियंत्रण के लिए चल रहे अभियान के तहत शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने की। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग की टीम को निमोनिया के लक्षणों की त्वरित पहचान, बच्चों में तेज सांस, सीने में धंसना, बुखार व खांसी के गंभीर संकेतों की पहचान और समय से उपचार सुनिश्चित करने के विषय में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि निमोनिया 5 वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। ऐसे में आमजन में जागरूकता और स्वास्थ्य कर्मियों की तत्परता बेहद आवश्यक है। सीएमओ ने कहा कि 12 नवंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक चलने वाले इस अभियान के तहत प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई पर सक्रिय प...