गोपालगंज, नवम्बर 22 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बच्चों के बीच निमोनिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जिला प्रशासन ने सतर्कता को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है। सीवान, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर व सारण जिलों की सीमा पर स्थित बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद वायरल फीवर से पीड़ित बच्चों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने बुखार से पीड़ित बच्चों की बेहतर जांच एवं इलाज का निर्देश दिया है। किसी भी गंभीर बीमारी की शिकायत मिलने की स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल सदर अस्पताल, गोपालगंज रेफर करने को लेकर संबंधित चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है। इन दिनों वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक से पांच वर्ष के बच्चे तेजी से...