हाथरस, जुलाई 28 -- हाथरस संवाददाता। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव पहाड़पुर में लगभग पौने दो वर्षीय श्रैयांस पुत्र रवि की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। श्रेयांस अपने परिवार का इकलौता चिराग था। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजन में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन बच्चे के शव को वापस गांव ले गए। श्रेयांस की तबीयत रविवार शाम को बिगड़ गई थी। परिजन ने पहले हाथरस जंक्शन कस्बे के एक चिकित्सक से उसे दवाई दिलवाई, लेकिन रात भर उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। सुबह परिजन बच्चे को शहर के एक बाल रोग विशेषज्ञ के पास ले गए। बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे कहीं और ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिजन श्रेयांस को उपचार के लिए जिला अस्पताल हाथरस लेकर आए...