बोकारो, नवम्बर 8 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को एसएएएनएस विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोकारो जिला के विभिन्न प्रखण्ड के चिकित्सा पदाधिकारी, स्टाफ नर्स व एएनएम शामिल हुए। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि एसएएएनएस का मतलब निमोनिया को सफलतापूर्वक निष्क्रिय करने के लिए निमोनिया के लक्षणों को पहचानना और बचाव व रोकथाम के लिए समय पर इसका इलाज करना है। प्रशिक्षण के दौरान आरसीएच पदाधिकारी डॉ सेलिना टुडू ने प्रतिभागियों को बताया गया कि निमोनिया देशभर में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण खतरा है। निमोनिया के लक्षणों को पहचान कर उसके रोकथाम या बचाव कैसे किया जाय। इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। एसएएएनएस प्रशिक्ष...