मैनपुरी, दिसम्बर 11 -- जिले में बीमारियां लगातार बच्चों पर हावी हो रही हैं। बुखार और निमोनिया से पीड़ित दो बच्चों ने दम तोड़ दिया। परिजन बच्चों का उपचार निजी चिकित्सक के यहां करा रहे थे। लेकिन स्वास्थ्य लाभ न मिलने पर जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं रक्तचाप और सांस लेने की तकलीफ के चलते दो वृद्धों ने दम तोड़ दिया। भोगांव क्षेत्र के ग्राम जलालपुर निवासी अभिषेक कुमार का छह माह का पुत्र रुद्रांश पांच दिनों से बीमार था, उसे निमोनिया की शिकायत थी। परिजन उसका निजी चिकित्सक के यहां उपचार करा रहे थे। लेकिन रुद्रांश को स्वास्थ्य लाभ नहीं हुआ। बुधवार की रात अचानक रुद्रांश की हालत बिगड़ी तो उसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने रुद्रांश को मृत घोषित कर दिया। शहर के मोहल्ला पुरोहिताना निवासी...