मैनपुरी, नवम्बर 30 -- इन दिनों बदलते मौसम के चलते लोग सर्दी, जुकाम, खांसी से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्थमा, हार्टअटैक और निमोनिया भी सर्दियों में बढ़ जाता है। इन दिनों जिला अस्पताल में 15 से 20 मरीज रोजाना अस्थमा से पीड़ित होकर भर्ती हो रहे हैं। चिकित्सकों ने सर्दी से बचाव के लिए जिले के लोगों को एडवाइजरी जारी की है। नवंबर माह में मौसम में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। कभी दिन में गर्मी महसूस होती तो कभी सर्दी एहसास कराती। हालांकि सुबह, शाम और रात को सर्दी पड़ने लगी है। नवंबर माह में मौसम बदलने के चलते सर्दी जनित रोगियों की संख्या बढ़ी। जिला अस्पताल में 800 से 1100 मरीज रोजाना उपचार लेने पहुंच रहे हैं। इनमें सौ से अधिक बच्चे शामिल होते हैं। इन बच्चों में खांसी, जुकाम, बुखार और निमोनिया के लक्षण मिलते हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डा....