नई दिल्ली, जुलाई 18 -- यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को मौत की सजा फिलहाल टल गई है। शुक्रवार को इससे जुड़ी एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की मांग है कि केंद्र सरकार कूटनीतिक माध्यमों से प्रिया को बचाए। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा है कि सरकार इस मामले में जो कुछ भी हो सकता है, वह कर रही है। निमिषा पर यमनी नागरिक की हत्या करने के दोष साबित हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी गई कि निमिषा प्रिया की यमन में सजा-ए-मौत टल गई है। याचिका पर जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच सुनवाई कर रही थी। केंद्र की तरफ से कोर्ट पहुंचे एटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने बेंच को बताया कि इस मामले में 'प्रयास' लगातार चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि निमिषा को सुरक्षित वापस लाया जा सके। बेंच ने कहा, 'वो (सरकार) जो...