नई दिल्ली, जुलाई 13 -- यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी में अब केवल तीन दिन बचे हैं। यमन के एक नागरिक की हत्या के लिए अदालत ने उन्हें मौत की सजा सुनाई थी। निमिषा प्रिया को राहत दिलाने के प्रयास में सबसे बड़ी मुश्किल उसके खिलाफ लगे आरोपों की गंभीरता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। निमिषा प्रिया को यमन में 16 जुलाई को फांसी दिए जाने की आशंका के बीच उसके परिवार और अलग-अलग राजनीतिक दलों और संगठनों ने भारत सरकार से उसे बचाने के लिए राजनयिक प्रयास करने का आह्वान किया है। यमन की अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, निमिषा प्रिया ने जुलाई 2017 में कथित तौर पर अपने बिजनस पार्टनर तलाल अब्दो मेहदी को नशीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी और एक अन्य नर्स की मदद से उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इसके बाद उसने उसके क्षत-विक्षत अंगों को एक भूमिगत टैं...