नई दिल्ली, अगस्त 19 -- यमन में भारतीय निमिषा प्रिया को मौत की सजा से बचाने के लिए तमाम प्रयास चल रहे हैं। पिछले दिनों केरल के एक उलेमा ने भी इस मामले में दखल दिया था और यमन में अपने संपर्कों का इस्तेमाल करते हुए मध्यस्थता कराने का प्रयास किया था। इसके बाद भी मृतक तलाल आबदो मेहदी के परिजन निमिषा प्रिया की माफी के लिए राजी नहीं हैं। तलाल के भाई ने तो सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट लिखकर यमन सरकार से मांग की है कि निमिषा प्रिया को जल्दी ही मौत की सजा दी जाए। उसका कहना है कि हम अपने भाई के खून का सौदा नहीं कर सकते। इस बीच सोशल मीडिया पर एक नए दावे के साथ निमिषा प्रिया के नाम पर फ्रॉड चल रहा है। यही नहीं यह दावा ईसाई धर्म के प्रचारक कहलाने वाले डॉ. एके पॉल नाम के ट्विटर अकाउंट से किया गया है। इसमें सेव निमिषा प्रिया के नाम से पोस्टर डिजाइन किया गया...