नई दिल्ली, जुलाई 11 -- Nurse Nimisha Priya Row: केरल के पलक्कड़ जिले की 38 वर्षीय नर्स निमिषा प्रिया को यमन में अपने पति की हत्या के जुर्म में 16 जुलाई को फांसी दिए जाने की तारीख मुकर्रर की गई है। फिलहाल वह यमन की राजधानी सना की एक जेल में बंद है। निमिषा प्रिया को 2017 में अपने यमनी बिजनेस पार्टनर और कथित पति की हत्या का दोषी ठहराया गया था। उन्हें 2020 में मौत की सजा सुनाई गई और 2023 में उनकी अंतिम अपील खारिज कर दी गई। यमन के प्रेसिडेंट ने भी निमिषा को माफी देने से मना कर दिया था। ये आखिरी ऑप्शन था। बावजूद इसके पिछले सात साल से सामाजिक कार्यकर्ता सैमुअल जेरोम निमिषा के लिए कानूनी से लेकर सामाजिक लड़ाई और मान-मनौव्वल से लेकर ब्लड मनी और पीड़ित परिवार से समझौते तक की कवायद कर रहे हैं। सैमुअल जेरोम ने बताया, "दो दिन पहले मुझे यमन के जेल विभा...