नई दिल्ली, जुलाई 21 -- यमन की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया का केस सुलझने की बजाय उलझता ही चला जा रहा है। यमन के एक नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या के लिए दोषी ठहराई जाने के बाद निमिषा की सजा-ए-मौत की तारीख मुकर्रर कर दी गई थी। हालांकि कांथापुरम एपी अबूबकर मुस्लियार की मध्यस्थता के बाद यमन की अदालत ने फांसी की तारीख टाल दी। वहीं निमिषा प्रिया के लिए कथित मसीहा बने सैमुअल जेरोम पर तलाल के परिवार ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। तलाल अब्दो महदी के भाई अब्दुल फतह ने कहा है कि सैमुअल जेरोम ने उनके परिवार से कभी मुलाकात ही नहीं की। उन्होंने कहा कि जेरोम निमिषा प्रिया के नाम पर अवैध रूप से फंड इकट्ठा कर रहे हैं। उन्होंने जेरोम पर 40 हजार डॉलर के गबन का आरोप लगाया है। यमन के ही एक मीडिया एक्टिविस्ट सैमुएल जेरोम ने निमिषा प्रिया से संबंधित जानक...