कोझीकोड, अगस्त 6 -- यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया पर अब भी मौत की सजा की तलवार लटक रही है। फिलहाल उनकी सजा टाल दी गई है, लेकिन मृतक तलाल आबदो मेहदी के परिवार ने फिर से मांग की है कि जल्दी ही निमिषा प्रिया को मौत की सजा दी जाए। अब तक इस मामले में भारत सरकार को भी अपने प्रयासों में सफलता नहीं मिली है। इसके अलावा केरल के ग्रैंड मुफ्ती अबू बकर मुसलियार के प्रयास भी सिरे नहीं चढ़ पाए हैं। उन्होंने यमन के इस्लामिक जानकारों के माध्यम से मामले में दखल का प्रयास किया था, जिससे फिलहाल सजा टल गई है, लेकिन माफी पर बात नहीं बन सकी है। अब इस मामले में निमिषा प्रिया ऐक्शन काउंसिल के कोषाध्यक्ष के. कूराचंद ने दक्षिण केरल के एक युवा विधायक पर निमिषा की रिहाई में देरी कराने का आरोप लगाया है। ऐक्शन कमेटी के कोषाध्यक्ष ने कहा कि विधायक की ओर से उन लोगों ...