नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Nimisha Priya News: यमन की राजधानी सना की जेल में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी भले ही कुछ समय के लिए टल गई हो, लेकिन अब भी खतरा मंडरा रहा है। निमिषा ने जिस शख्स तलाल अब्दो महदी की हत्या की थी, उसका भाई और परिवार अब बहुत गुस्से में है। दरअसल, पिछले कुछ समय में विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में फोकस ब्लड मनी या मुआवजे पर ज्यादा रहा है, जिससे तलाल का भाई खफा है। इससे तलाल के परिवार को लग रहा है कि सबको ऐसा लग रहा कि वह अपने भाई को न्याय दिलाने से ज्यादा पैसों के लिए दिलचस्पी रख रहा है। निमिषा प्रिया की फांसी टालने के लिए लंबे समय से लड़ रहे सोशल वर्कर सैमुएल जेरोम ने 'एनडीटीवी' से बात करते हुए तलाल के भाई के नाराज होने की पुष्टि की। उसने समझाया कि कैसे एक गलती से निमिषा को झटका लग सकता है। हालांकि, जेरोम ने यह भी ...