नई दिल्ली, जुलाई 10 -- केरल की नर्स निमिषा प्रिया को यमन में दी जाने वाली फांसी की सजा को टालने के लिए भारत के सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दायर की गई है। यह याचिका सेव निमिशा प्रिया इंटरनेशनल एक्शन काउंसिल नामक संगठन द्वारा दायर की गई है, जिसमें केंद्र सरकार से अपील की गई है कि वह तत्काल राजनयिक हस्तक्षेप करे और 'ब्लड मनी' के जरिए निमिषा की जान बचाने के लिए पहल करे।क्या है मामला? निमिषा प्रिया को 2017 में यमनी नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था। अब निमिषा की फांसी की तारीख 16 जुलाई मुकर्रर की गई है। उनके परिवार और समर्थकों को अब भी ब्लड मनी के जरिए माफी की उम्मीद है, लेकिन तलाल के परिवार की सहमति और यमन की जटिल राजनीतिक स्थिति इसकी राह में सबसे बड़ी बाधा है। 'ब्लड मनी' इस्लामी शरीया कानून के तहत एक कानूनी प्राव...