बलिया, अगस्त 8 -- मनियर(बलिया)। कस्बा के निमिया माई स्थान पर शुक्रवार को पूजन-अर्चन किया गया। इसके पूर्व कस्बा में कलश यात्रा निकली। सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा परशुराम स्थान, उतर टोला, पूरब टोला, देवापुर, बस स्टैण्ड, चांदुपाकड़ होते हुए निमिया माई मंदिर पर पहुंचा। इसमें हाथी, खोड़ा, ऊंट आदि के साथ सिर पर कलश रखकर श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। भक्तगण डीजे पर बज रहे भक्ति गानों पर थिरकते हुए कस्बा से गुजरे। यात्रा में शामिल राम-सीता, लक्ष्मण, हनुमान तथा राक्षसों की झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। रास्ते में जगह-जगह लोगों की ओर से कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए नींबु-पानी, शर्बत आदि का स्टाल लगाया गया था। इस एसओ कौशल कुमार पाठक जवानों के साथ सुरक्षा में ...