पलामू, जुलाई 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक कर एक-दो सितंबर को प्रस्तावित तीसरा दीक्षांत समारोह के सफल संचालन के लिए 16 कमेटियां का गठन किया गया। सभी कमेटियां को दिये गए उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश देते हुए कुलपति ने कहा एनपीयू स्तर से एक-दो सितंबर को तिथि निर्धारित कर राजभवन को भेजी गई है। अभी तक राजभवन से तिथि नहीं आई है। एनपीयू के पीआरओ डॉ विनीता दीक्षित ने बताया कि दीक्षांत समारोह के गठित कमेटियां में डिसिप्लिन कमेटी, पंडाल कमेटी, डिग्री प्रिपेशन कमेटी, वीवीआई सेक्शन कमेटी, प्रोटोकॉल कमेटी, ट्रांसपोर्ट कमेटी, ड्रेस कमेटी आदि समेत 16 कमेटियां बनायी गई है। तीसरा दीक्षांत समारोह में 2021 से लेकर 2024 तक के पास आउट विद्यार्थियों को ड...