उन्नाव, अगस्त 1 -- उन्नाव। हसनगंज की निमादपुर ग्राम पंचायत के अलावा नवाबगंज की मकूर ग्राम पंचायत से 320 फर्जी प्रमाण पत्रों में कई बिहार राज्य के लोगों के बना दिए गए है। दावा किया जा रहा है जांच में ऐसे खुलासे हो सकते है। हालांकि उधर फर्जीवाड़े पर डीपीआरओ ने थाने में फर्जी आईडी बनाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दिलाई है। इसके अलावा फर्जी प्रपत्रों को डिलीट कराने की कार्रवाई भी पूरी कराने की बात कही। प्रमाण स्वरूप बेटी के जन्म प्रमाण पत्र पर अपना नाम सुनीता देवी की जगह सुधा चौबे हो जाने पर हलफनामा देकर मां सुनीता देवी ने कहा कि है कि सिंचाई विभाग कालोनी प्रयाग नारायण रोड का निवासी हैं। उनकी पुत्री आराध्या दुबे का जन्म स्थान हसनगंज के अमरामऊ दिखाया है। जबकि, इसी हलफनामे के साथ संलग्न सुनीता देवी का आधार कार्ड संख्या पर उनका...