गिरडीह, नवम्बर 19 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के निमाडीह में 03 अगस्त को जमीन विवाद को लेकर हुई खूनी झड़प मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उक्त घटना में दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाए जाने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घोड़थम्भा ओपी कांड संख्या 218/25 के तहत बीएनएस की धाराएं 191(2), 352, 115(2), 118(1), 127(1), 109, 74, 117(2), 303(2), 351(2), 324(4) लगाकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए मामले के प्रमुख अभियुक्त सयुब अंसारी, पिता जामिल अंसारी, निवासी निमाडीह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में गिरिडीह भेज दिया है। पुलिस प्रशासन के अनुसार, मामले की जांच जार...