प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 28 -- कंधई थाना क्षेत्र के इटहरा गांव निवासी श्यामलाल सरोज का 20 वर्षीय पुत्र शुभम गुरुवार रात करीब 8 बजे एक दोस्त के साथ बाइक से निमंत्रण में जा रहा था। कंधई क्षेत्र के इटवा चौराहे के निकट अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया। इसमें वह बाइक सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गया। उसके साथी को भी चोटें आईं। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...