फतेहपुर, मई 1 -- छिवलहा। हथगाम-छिवलहा मार्ग पर हथगाम थाना के सेमरा गांव के पास बुधवार रात निमंत्रण में जा रहे बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। एक वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई है। दूसरा गंभीर रूप से घायल है। जिसे कानपुर रेफर किया गया है। थाना के सुरजीपुर मजरे सेनीपुर(जहांगीरपुर) निवासी 25 वर्षीय भीम सिंह परिवार के ही 15 वर्षीय शिवम सिंह पुत्र अवधेश कुमार के साथ बाइक से देर शाम भाई की ससुराल क्षेत्र के मनमोहनपुर गांव निमंत्रण में शामिल होने जा रहा था। तभी सेमरा गांव के पास बाइक में पीछे से कोई बड़ा वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया। दोनों बाइक सवार गिर पड़े। जिसमें भीम सिंह की मौके पर मौत हो गई। शिवम गंभीर घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी भेजवाया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। देर रात हा...