कौशाम्बी, मई 9 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिण कोड़र निवासी राम कुमार चौहान पुत्र भैयालाल ने बताया कि उसकी सैनी इलाके के केन गांव में रिश्तेदारी है। बुधवार को वह अपनी मां माया देवी के साथ रिश्तेदार के यहां दावत में गया था। रात को वैवाहिक समारोह के दौरान घरातियों व बरातियों के बीच मारपीट हुई थी। हालांकि, दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था। पीड़ित की मानें तो गुरुवार की दोपहर विदाई के समय केन गांव के कुछ लोग आकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पीड़ित के साथ उसकी मां की भी पिटाई की। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...