अयोध्या, मई 13 -- भदरसा संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदोखर गांव के मजरे कासिमपुर में युवकों में एक युवती पर गर्म भोजन फेंक दिया। हमले में युवती का चेहरा झुलस गया। हालत गंभीर होने के कारण झुलसी युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रकरण में युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बताया गया कि गांव निवासी कुलदीप पुत्र जगदेव प्रसाद कोरी और अमित पुत्र नंदलाल कोरी के परिवार के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। गांव में ही रविवार को अनिल कुमार के यहां आयजित मुंडन संस्कार को लेकर देर शाम भोजन की व्यवस्था की गई थी। कुलदीप और अमित के परिवार के लोग निमंत्रण में गए थे। दोनों पक्षों के बीच आपस में कहासुनी हुई,जिसके बाद भोजन कर रहे अमित और विवेक ने प्लेट का गर्म खाना कुलदीप की बहन सानिया (19) पर फेंक दिया।...