मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- प्राचीन रामलीला समिति के लोगों ने देवी मंदिर स्थित श्री राम के दरबार में वर्ष 2025 का निमंत्रण पत्र समर्पित कर भगवान से रामलीला मंचन के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। कस्बे की प्राचीन रामलीला मोहल्ला मिश्रान में इस वर्ष 125 वा वर्ष धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। गुरुवार को मोहल्ला मिश्रान स्थित देवी मंदिर में ही भगवान श्री राम के दरबार में कमेटी और कलाकारों ने प्राचीन रामलीला का प्रथम निमंत्रण पत्र भगवान श्री राम के दरबार में समर्पित करते हुए प्रभु श्री राम से मनोकामना की कि भगवान के इस कार्य को कमेटी और कलाकार मिलकर अच्छे से पूर्ण कर सकें। समिति के अध्यक्ष निशांत कंबोज ने बताया कि 15 सितंबर को प्राचीन रामलीला का मंचन स्थानीय कलाकारों के माध्यम से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष निशांत कांब...