आगरा, नवम्बर 26 -- निबोहरा थाना क्षेत्र के युवकों का गैंग शहर में लूटपाट कर रहा था। एकता थाना क्षेत्र में सात दिन में लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया। पहले तमंचा तानकर बाइक लूटी। उसके बाद मोबाइल लूटा। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लूट की बाइक और मोबाइल आरोपियों के कब्जे से बरामद हुए हैं। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि 19 नवंबर की रात डौकी निवासी अमित शर्मा के साथ इनर रिंग रोड के गुतिला सर्विस रोड पर लूट की घटना हुई थी। अमित शर्मा एक वैवाहिक कार्यक्रम में आए थे। बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेरा था। तमंचा तानकर बाइक लूट ले गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। 25 नवंबर को दिगनेर पुलिस के पास मोबाइल लूट की घटना हुई। पुलिस पहले से गैंग के...